दलित अत्याचार के खिलाफ अहमदाबाद से ऊना तक ऐतिहासिक ''आजादी कूच'' शुरू

अहमदाबाद। गुजरात के ऊना में दलित अत्याचार के विरोध में उठी विरोध की लहर अब अंबेडकर लहर बन चुकी है। यहां से भारी संख्या में दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के लोग ऐतिहासिक आजादी ''कूच'' के अंतर्गत ऊना रवाना हुए। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेपथ्य में यह दल दस दिवसीय पैदल मार्च कर स्वतंत्रता दिवस पर दूसरी आजादी का नीला परचम फहराएगा। 

रिपोर्टर निसार सिद्दीकी ने यहां से बताया कि इस इनमें मुस्लिम समुदाय की भारी भागीदारी है। रास्ते में मुस्लिम समुदाय इन लोगों पर फूल बरसा रहा है। ये लोग उस गुजरात मॉडल से भी आजादी चाहते हैं जो दलितों को बेरहमी से पीटता है। 5 अगस्त से शुरू हुई इस यात्रा का अंतिम पड़ाव 15 अगस्त को ऊना में होगा। यह होगा देश की आजादी के दिन आजादी की घोषणा का दिन पंद्रह अगस्त... इन्हीं तमाम बर्बरताओं से...!

इस यात्रा में आईपीएस राहुल शर्मा भी शामिल हुए हैं। उन्होंने निसार सिद्दीकी को बताया कि पूरे गुजरात में दलितों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जाता है। पुलिस अधिकारी होने के बावजूद वे इस मार्च में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह पीड़ितों को थाने के सामने बुरी तरह पीटा गया वह वाकई कई तरह के सवाल खड़ा करता है। पुलिस की लापरवाही और दलितों के प्रति नफरत भी इस घटना से सामने आई है। राहुल शर्मा खुद ऊना तक मार्च में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऊना की घटना वाकई बर्बरतापूर्ण है। 

एक और हिंदू पुजारी का गिरा हुआ हरकत हरियाणा में किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में तांत्रिक गिरफ्तार

हिंदू धर्म की गंदगी;

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव में 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जो एक पंचायत समिति का पूर्व अध्यक्ष भी है। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इस बाबत जानकारी दी।


पीड़िता द्वारा 31 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार सदर गुड़गांव थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की को उसके माता-पिता एक रोग के इलाज के लिए गुड़गांव जिले के सोहना में तांत्रिक के पास ले गये जिसने रोग ठीक करने का झांसा देकर कई बार उसका यौन शोषण किया।





                                                                                                                     
तांत्रिक पंचायत समिति का पूर्व अध्यक्ष भी है
पीड़िता द्वारा 31 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत
इसके पास परिजन लड़की का इलाज कराने के लिए ले गए थे

RSS बच्चो का शुद्दीकरण के नाम पे पैसे देकर धर्मपरिवर्तन कराता है :कोबरा पोस्ट




कोबरापोस्ट ने की एक एक्सक्लूजिव इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट में चौकाने वाल खुलासा किया गया कि कई वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़े पैमाने पर बच्चों का धर्मांतरण करा रहा हैं.

कोबरापोस्ट ने अपनी इस इन्वेस्टीगेशन में खुलासा किया है कि RSS ने असम से लाई गई 31 गरीब और आदिवासी नाबालिग लड़कियों को शिक्षा के नाम पर लाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया है.


कोबरा पोस्ट की जांच में 31 आदिवासी अल्पसंख्यक बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. ये घटना जून की है जब असम के आदिवासी क्षेत्रों से बच्चों को गुजरात और राजस्थान लाया गया जहां उन्हें RSS के स्कूल में लाया गया.

सेवा भारती नाम की RSS से जुडी एक संस्था की दो औरतों को 11 जून के रोज़ 31 बच्चों के साथ पकड़ लिया गया, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन बच्चों को इस गिरोह के चंगुल छुडा लिया.


कोबरा पोस्ट ने लेकिन अपनी जांच में पाया है कि ऑपरेशन “शुद्धीकरण” नाम की इनकी कोई प्रक्रिया है जिसके ज़रिये ये ग़रीब बच्चों को अपने आश्रम में लाते हैं और उन्हें पूरी चालाकी से हिन्दू बनाया जाता है.
इस मामले में ज़्यादातर लड़कियों को लाया जाता है जिसके लिए उनके माँ-बाप को पैसे भी दिए जाते हैं.

भाजपा नेता ने अपनी चाची का किया रेप ,शर्मसार चाचा ने ख़ुदकुशी की



भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अनिकेत चौरसिया ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम किया है इस नेता पे अपनी ही चाची का कई बार रेप करने का इलज़ाम है ।

जब पीड़ित महिला ने अपने पति यानी कि दुष्कर्म करने वाले चाचा से कहा तो चाचा ने शर्मसार होकर ख़ुदकुशी कर ली ।पुलिस ने नेताजी को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया।
अदालत ने भाजयुमो नेता को जेल भेज दिया है। पुलिस ने धारा 164 के तहत पीड़ित महिला के बयान अदालत के सामने दर्ज कराए।
उपरोक्त जानकारी देते हुए लार्डगंज पुलिस ने बताया कि गेट नंबर एक रानीताल में रहने वाला भाजयुमो नेता अनिकेत चौरसिया अपनी चाची से ज़बरदस्ती अवैध संबंध बनाए हुए था। इसके चलते उसके चाचा पप्पू चौरसिया ने भेड़ाघाट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

वही अनिकेत के पिता ने कहा -मेरा बेटा निर्दोष है

अनिकेत के पिता दिलीप चौरसिया का कहना है कि जिस महिला ने दुराचार का आरोप उनके लड़के पर लगाया है उसने 2 फरवरी 2016 को लार्डगंज थाने और यादव कालोनी चौकी में शपथ पत्र दिया था जिसमें महिला ने लिखा था कि उसका पति सास और ननद उसकी चरित्र हत्या कर रहे हैं।
उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उसके भतीजे अनिकेत से अवैध संबंध है। जबकि यह गलत है। महिला ने यह भी साफ लिखा था कि भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो उसके लिये मैं और मेरा भतीजा नहीं बल्कि मेरे पति, सास और ननद जवाबदार होंगे।
अनिकेत ने भी 10 फरवरी 16 को यादव कालोनी चौकी में शिकायत की थी उसके चाचा पवन चौरसिया उसे झूठा फंसाने की धमकी देते हैं और उस पर झूठा आरोप लगाते हैं कि उसकी पत्नी के उसके साथ अवैध संबंध हैं।
उसके चाचा उसे धमकी देते थे कि वह तिलवारा से कूद कर आत्म हत्या कर लेगा उसे झूठा फंसा देगा। पिछले दिनों अतिक्रमण कार्यवाही में चाचा का पान का टपरा हट गया जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया और उसने आत्म हत्या कर ली।

ऊना से लेकर लखनऊ तक गाय के नाम पर दलित हिंसा, संघ की सुनियोजित साजिश


































रिहाई मंच ने लखनऊ के तकरोही के चंदन गांव में मरी गाय को ले जा रहे दो दलित कर्मचारियों को अराजक तत्वों द्वारा मारने-पीटने की घटना को देश में हो रही दलित हिंसा का एक और ताजा उदाहरण बताया।

मंच ने कहा कि जिस तरीके से पिछले दिनों मैनपुरी में 15 रुपए के लिए दलित दंपत्ति भारत व ममता को अशोक मिश्रा द्वारा कुल्हाड़ी से मार डाला गया और अब राजधानी में दलितों पर हमला साफ करता है कि अखिलेश सरकार हत्यारे सामंती तत्वों का खुला संरक्षण कर रही है।
रिहाई मंच नेता अमित मिश्रा व रिहाई मंच लखनऊ महासचिव शकील कुरैशी ने जारी बयान में कहा कि ऊना से लेकर लखनऊ तक में गाय के नाम पर दलितों के साथ जो हिंसा हो रही है
वह स्पष्ट करता हैं कि पूरे देश में संघ परिवार सुनियोजित तरीके से दलितों पर हमले करवा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राजधानी में दलित कर्मचारियों के साथ गाय के नाम पर मारपीट की गई उससे यह समझा जा सकता है कि जिस प्रदेश में दादरी में गाय के नाम पर अखलाक की हत्या संघी गुण्डों द्वारा हत्या कर दी गई हो वहां के दलित और मुस्लिम समुदाय के अंदर कितना खौफ होगा।
यूपी में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा के साथ यूपी का देश में दलित व महिला हिंसा में सबसे आगे होना यह साबित करता है कि यहां सांप्रदायिक-सामंती तत्वों को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है।
रिहाई मंच ने गुजरात में दलित हिंसा के खिलाफ चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। नेताओं ने कहा कि रिहाई मंच तकरोही का जल्द ही दौरा करेगा।

गूगल ने पीएम मोदी को दुनिया के टॉप 10 क्रिमिनल में दिखाया,सही कहा गूगल क्योंकि गूगल हमेशा सही होता है





भाजपा नेता और याची अधिवक्ता एडवोकेट सुशीकुमार मिश्रा ने गूगल के खिलाफ इलाहबाद कोर्ट में गूगल के खिलाफ इस मामले में याचिका दायर की थी। इसमें उनका कहना है कि चार जून को गूगल ने टॉप टेन क्रिमिनल ऑफ वर्ल्ड की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो डाल दी थी।

इसी दिन गूगल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली थी। गूगल संस्थापक लैरी पेज का माफीनामा भी गूगल के सर्च इंजन पर पड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक कंपनी ने प्रधानमंत्री की फोटो नहीं हटाई है। इससे देश-दुनिया में उनकी छवि धूमिल हो रही है।

सुशील मिश्रा ने याचिका में लिखा है कि जब उन्होनें गूगल से अपराधियों की सूची में से पीएम मोदी का नाम हटाने का आग्रह किया तो गूगल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

अर्जी को स्वीकार करते हुए प्रभारी जज महताब अहमद ने गूगल सर्च इंजन मल्टीनेशनल कैलीफोर्निया के संस्थापक लैरी पेज, सीईओ सुंदर पिचाई, इंडिया हेड राजन आनंदन के खिलाफ नोटिस जारी किया। इससे पहले सुशील मिश्र ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी थी। 

गुजरात में नया मुख्यमंत्री - अमित शाह??? Amit Shah will replace Anandiben Patel as Gujarat CM, say sources: Arvind Kejriwal

New Delhi: BJP President Amit Shah "will" replace Anandiben Patel as the state's Chief Minister, Arvind Kejriwalclaimed on Saturday, quoting "sources".
"Gujarat fed up of Anandiben Patel's corrupt mal-administration. Huge support for AAP. Sources- BJP will replace Anandiben wid Amit Shah (sic)," the Delhi Chief Minister, who is touring the western state, tweeted.









Kick-starting AAP's campaign for the 2017 Gujarat assembly polls by visiting the Somnath Temple, the Aam Aadmi Party chief asked the people to get rid of "hooligans" and "corrupt" persons.
Addressing a gathering of farmers on the outskirts of Somnath city, he targeted the BJP governments at the Centre and the state.