RSS बच्चो का शुद्दीकरण के नाम पे पैसे देकर धर्मपरिवर्तन कराता है :कोबरा पोस्ट




कोबरापोस्ट ने की एक एक्सक्लूजिव इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट में चौकाने वाल खुलासा किया गया कि कई वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़े पैमाने पर बच्चों का धर्मांतरण करा रहा हैं.

कोबरापोस्ट ने अपनी इस इन्वेस्टीगेशन में खुलासा किया है कि RSS ने असम से लाई गई 31 गरीब और आदिवासी नाबालिग लड़कियों को शिक्षा के नाम पर लाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया है.


कोबरा पोस्ट की जांच में 31 आदिवासी अल्पसंख्यक बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. ये घटना जून की है जब असम के आदिवासी क्षेत्रों से बच्चों को गुजरात और राजस्थान लाया गया जहां उन्हें RSS के स्कूल में लाया गया.

सेवा भारती नाम की RSS से जुडी एक संस्था की दो औरतों को 11 जून के रोज़ 31 बच्चों के साथ पकड़ लिया गया, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इन बच्चों को इस गिरोह के चंगुल छुडा लिया.


कोबरा पोस्ट ने लेकिन अपनी जांच में पाया है कि ऑपरेशन “शुद्धीकरण” नाम की इनकी कोई प्रक्रिया है जिसके ज़रिये ये ग़रीब बच्चों को अपने आश्रम में लाते हैं और उन्हें पूरी चालाकी से हिन्दू बनाया जाता है.
इस मामले में ज़्यादातर लड़कियों को लाया जाता है जिसके लिए उनके माँ-बाप को पैसे भी दिए जाते हैं.