महामंडलेश्वर ने किया अपनी शिष्या को किया गर्भवती

धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले धर्म गुरूओं के पोल आए दिन खुलते ही रहते हैं। धर्म गुरू धर्म के नाम पर कभी ठगी तो कभी यौन शोषण की वजह से आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। ताजा मामाला हरिद्वार के अग्नि अखाड़ा के एक महामंडलेश्वर से जुड़ा है। जहां बाबा की शिष्या ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि वह बाबा के बच्चे की मां बनने वाली है। बाबा रसानंद की शिष्या तेजेंद्र कौर ने खुद को संत की विधवा बताते हुए अपने पेट में संत का बच्चा होने का दावा किया है।
उसने यह भी दावा किया बाबा ने उसके साथ बाकायदा शादी की थी। तेजेंद्र के मुताबिक शादी के बाद बाबा से उसके संबंध बने और वह गर्भवती हो गई। जल्द ही उसकी डिलीवरी होनी वाली है। हरिद्वार के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजेंद्र कौर ने बताया कि वह बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने को भी तैयार है।
साथ ही उसने ये भी कहा कि बच्चा होने के उसके दावे की जांच के लिए कोई भी डीएनए टेस्ट करवा सकता है। बता दें कि महामंडलेश्वर बाबा रसानंद की इसी साल उज्जैन में सिंहस्थ कुम्भ के दौरान रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी।