चेन्नई: ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में ऊंची जाति की लड़की से शादी करने पर एक दलित व्यक्ति को बेरहमी से मार डालने की वारदात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दलित व्यक्ति को सरेआम तिरुपुर जिले के उदुमालपेट में हमला कर अपराधियों ने मार दिया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकल पर आए तीन लोगों के गैंग ने वी. शंकर (22) और उसकी पत्नी कौशल्या (19) पर घातक हथियारों से हमला कर दिया।
शंकर की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई जबकि उसकी पत्नी को सिर में गहरी चोट लगी है और उसे कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक कौशल्या की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस भयानक हमले को एक बाजार में दिनदहाड़े अंजाम दिया गया और घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने भी पूरा दृश्य मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस के मुताबिक हमले को अंजाम देने के बाद संदिग्ध बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तीन स्पेशल टीम का गठन किया है।