क्या आप जानते है स्मृति ईरानी ने अपने दोस्त के पति से प्रेम विवाह किया है।


image
सास बहु सीरियल से लेकर शिक्षामंत्रालय तक की सफलता प्राप्त करनेवाली अभिनेत्री एंवम नेत्री स्मृति ईरानी के जीवन के सबसे अहम पहलु विवाह पर नजर जाती है तो उनके व्यक्तित्व का अलग ही रूप सामने आता है।
स्मृति ने अपने दोस्त मोना ईरानी के पति ज़ुबिन ईरानी से प्रेमविवाह किया,मोना ने कठिनाइयों के दिनों में स्मृति की काफी मदद की,लेकिन स्मृति ने अपना घर बसाने के लिये मोना का घर उजाड़ दिया।
जुबीन और मोना से एक बच्ची भी है जो अब स्मृति के साथ रहती है।
सफलता की कितनी भी उच्चाईयों पर क्यों न पहुंच जाये कोई, परन्तु उसका अतीत कभी भी उसका पीछा नही छोड़ता है।