मंदिर के पुजारी ‘रामकिशन’ ने किया 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

अनूप पुर। भालूमाड़ा थाना अंतर्गत एक 34 वर्षीय मंदिर के पंडा पर 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कृत्य करने का आरोप लगा है। घटना रविवार दोपहर की है। आरोपी का नाम रामकिशन केवट बताया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को थाने में पीड़िता के पिता ने आरोपी के विरूद्घ शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे हुई घटना
_________________
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब 11 बजे पीड़िता के माता-पिता कोतमा साप्ताहिक बाजार खरीददारी करने गए हुए थे। उक्त लड़की घर के पास दोपहर को खेल रही थी जब वह अकेली हुई तो आरोपी पंडा ने उसे मंदिर बुलाया और कुछ पैसे और नारियल देकर बहला फुसलाकर मंदिर के पास स्थित कुटी ले गया और उसके साथ दुष्क र्म कर डाला।
घर पहुंचने पर पता चला
_________________
बताया गया कि पीड़िता के माता-पिता रविवार शाम 5 बजे जब घर आए तो बेटी को बीमार अवस्था में पाया। पिता ने मेडिकल स्टोर्स से दवाई लाकर दी । फिर भी तबीयत ठीक नहीं हुई । सोमवार को बच्ची ने दर्द होने की जानकारी अपने माता-पिता को बताई। भालूमाड़ा पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पंडा के विरुद्घ की धारा 376 3 (2) 5 3(1) 12 एसटीएससी एक्ट एवं 3 4 पासको एक्ट का मुकदमा कायम किया। प्रकरण की विवेचना स्वयं एसडीओपी कोतमा ए आर भार्वे कर रहे है कायमी की सूचना मजिस्ट्रेट को भेजी गई है।